World Water Day Kab Hai ?
प्रतिवर्ष हर साल 20 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day 2021) मनाया जाता है । इसका उद्देश्य लोगों को जल की महत्ता समझाना और लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना है ।पानी की बर्बादी को रोकने, इसकी महत्ता को समझाने और लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
1993 में रियो डी जनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान विश्व जल दिवस की पहल की गई थी । इसके बाद पहली बार 22 मार्च 1993 को विश्व जल दिवस मनाया गया ।
विश्व जल दिवस 2021 थीम ( World water Day 2021 theme in Hindi)
इस साल की थीम “वैल्यूइंग वाटर” (valuing water) है ।
विश्व जल दिवस 2021 थीम, स्लोगन, नारे, कोट्स स्टेटस
(1) हर व्यक्ति ने है ठाना, जल को है अब बचाना
(2) जल ही जीवन है ।
(3) पानी नहीं तो जीवन नहीं ।
(4) जल बचाए और अपना कल बचाए ।
(5) जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ- जल बचाओ
(6) जल संरक्षण धरती का रक्षण
(7) पानी बचाए, भविष्य बचाए ।
(8) पानी की हर एक बूंद बचाते चलो, जीवन का जश्न मनाते चलो ।
(9) करे हम अपने भविष्य को सुरक्षित, जल बचाएं जीवन बचाएं ।
(10) पानी है अमृत की धारा, पानी है हर जीव का सहारा ।
(11) पानी बचाइए ,पर्यावरण को स्वच्छ बनाइए।
(12) पानी की समस्या है विकराल, जल बचाओ की बनी मिसाल ।
(13) जीवन की डोर बचाए, आओ मिलकर पानी बचाएं ।
(14) जल होगा तो ही, खुशियों का हर पल होगा ।
(15) सुखी धरा करे एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ ।
World Water Day 2021 Images Photo Pic Wallpaper Poster in Hindi























