अंतरराष्ट्रीय वन दिवस
हर वर्ष विश्व में 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस (International Day of Forests 2021) मनाया जाता है । इसका मनाने का उद्देश्य दुनिया के तमाम देश अपनी मातृभूमि की मिट्टी और वनसंपदा का महत्व समझें और जंगलों की कटाई तथा संरक्षण पर ध्यान दें ।
विश्व वानिकी दिवस पहली बार वर्ष 1971 ईस्वी में मनाया गया । भारत में इसकी शुरुआत 1950 में की गई । संयुक्त राष्ट्र संघ ने 28 नवंबर 2012 में एक संकल्प पत्र पारित किया इसके जरिए 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाने की घोषणा की गई ।
भारत सरकार द्वारा सन् 1952 ईस्वी में निर्धारित राष्ट्रीय वन नीति के तहत देश के 33.3% क्षेत्र पर वन होने चाहिए ,लेकिन वर्तमान में से इससे कम है ।
विश्व वानिकी दिवस 2021 थीम ( International Day of forests 2021 Theme in Hindi)
इस वर्ष विश्व वानिकी दिवस 2021 की थीम ” वन बहाली: वसूली और कल्याण का मार्ग” रखी गई है ।
International Day of forests theme 2021 ” Forest restoration: A Path to Recovery and well-being” .
विश्व वानिकी दिवस 2021 कोट्स, स्टेटस, स्लोगन, नारे , थीम
(1) वन है प्रकृति का वरदान, मत करो इनका अपमान ।
(2) सांसे हो रही है कम, आओ जंगल बचाएँ हम ।
(3) जब होंगे वन सुरक्षित, तभी होगा हमारा कल सुरक्षित ।
(4) जब आप करोगे वनों की रक्षा, तभी इस धरती पर जीवन होगा अच्छा ।
(5) धरती की सुंदरता जंगल है ।
(6) जब तक पेड़ पौधे और वन है तब तक ही धरती पर जीवन है ।
(7) पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ ।
(8) बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार ।
(9) वनों की जब रखवाली होगी तो पृथ्वी पर हरियाली होगी ।
(10) wasting time is useless cleaning this environment is the best.
(11) वृक्ष है प्रकृति का वरदान, वनोन्मूलन रोके इंसान ।
(12) जंगल की ना करो कटाई, जंगल ही जीवन है भाई ।
(13) वन होगा तभी तो जीवन होगा ।
(14) तभी आएगी सुंदर हरियाली, जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली ।
(15) वनों को बचाए, पृथ्वी को सुंदर बनाये ।
World Forestry Day 2021 Images Photo Pic Wallpaper in Hindi





