Bharat ke Rashtrapati kaun hai
आज हम करंट अफेयर्स में आपको “भारत के राष्ट्रपति कौन है । Bharat ke Rashtrapati kaun hai” की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं । आइए जानते हैं भारत के वर्तमान राष्ट्रपति के बारे में –



भारत के राष्ट्रपति का नाम । Bharat ke Rashtrapati ka Naam
भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द है । ये भारत के 14वें राष्ट्रपति हैं । 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने भारत के राष्ट्रपति के पद की शपथ दिलाई ।
इससे पहले वे राज्यसभा के सदस्य तथा बिहार राज्य के राज्यपाल रह चुके हैं । वह ‘भाजपा दलित मोर्चा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ‘अखिल भारतीय कोली समाज’ के अध्यक्ष भी रहे हैं ।
Q&A –
Q. रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति कब बने ?
Ans- 25 जुलाई 2017 को
Q. रामनाथ कोविन्द से पहले कौन राष्ट्रपति थे ?
Ans- प्रणब मुखर्जी
Q. रामनाथ कोविन्द का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans- पराँख गांव , कानपुर (उत्तर प्रदेश )
Q. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन है ?
Ans- रामनाथ कोविंद
Q. रामनाथ कोविंद को शपथ किसने दिलवाई ?
Ans- मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर
Q. रामनाथ कोविंद की पत्नी का क्या नाम है ?
Ans- सविता कोविंद
Q. रामनाथ गोविंद भारत के कौन से राष्ट्रपति हैं ?
Ans- 14वें
Q. रामनाथ गोविंद का जन्म कब हुआ था ?
Ans- 1 अक्टूबर 1945
Q. रामनाथ गोविंद किस जाति से हैं ?
Ans- कोरी (कोली) जाति
Q. रामनाथ गोविंद किस राजनीतिक दल के सदस्य हैं ?
Ans- भारतीय जनता पार्टी
Q. भारत के 14वें राष्ट्रपति कौन हैं ?
Ans- रामनाथ कोविंद
इन्हें भी देखें-
- वर्तमान में भारत के परिवहन मंत्री कौन हैं ?
- वर्तमान में भारत के स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं ?
- वर्तमान में भारत के गृहमंत्री कौन है 2021?
- वर्तमान में भारत के वित्त मंत्री कौन है 2021?
- वर्तमान में भारत के रेल मंत्री कौन है 2021?
- भारत के शिक्षा मंत्री कौन है 2021