राजस्थान कृषि जीके प्रशन
yaha aap ko rajasthan gk,rajasthan gk in hindi,gk rajasthan,patwar gk,raj police gk,RPSC EXAM GK “राजस्थान कृषि जीके प्रशन” diye gaye hai.
राजस्थान में कृषि एवं फसलें
Q. राजस्थान में तंबाकू का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
➡️ अलवर -झुंझुनू
Q. राज्य में सर्वाधिक मसाले किस जिले में उत्पादित होते हैं ?
➡️ बारां
Q. राजस्थान में चावल का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में किया जाता है ?
➡️ हनुमानगढ़
Q. राज्य के किस जिले में ‘एशिया की सबसे बड़ी कृषि यांत्रिक फार्म ‘की स्थापना की गई है ?
➡️ श्रीगंगानगर
Q. राजस्थान में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
➡️ जयपुर
Q. राजस्थान में ‘मानसून का जुआ’ किसे कहा जाता है ?
➡️ कृषि को
Q. राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ?
➡️ श्रीगंगानगर
Q. माही कंचन, माही धवल किस फसल की किस्में है ?
➡️ मक्का
Q. राजस्थान राज्य की चार फसलों के अंतर्गत सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत गिरते हुअ क्रम में बनता है ?
➡️ गेहूं ,कपास ,चना ,तिलहन
Q. कौन सा जिला घोड़ा जीरा हेतु प्रसिद्ध है ?
➡️ जालौर
Q. मोठ ,ग्वार, बाजरा, ज्वार राजस्थान की मुख्य फसलें हैं ?
➡️ खरीफ फसलें
Q. टाऊँ या बिजूका का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में किसके लिए किया जाता है ?
➡️ खेती की सुरक्षा के लिए
Q. सांगरी फल किस ऋतु में लगते हैं ?
➡️ गर्मी
Q. राजस्थान किन बीजों का बडा़ उत्पादक है ?
➡️ ग्वार -गोंद
Q. तिलहन के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
➡️ तीसरा
Q. राजस्थान में सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक जिले हैं ?
➡️ कोटा -बारां
Q. चना उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है ?
➡️ दूसरा
Q. राज्य में सर्वाधिक धनिया उत्पादन किस जिले में होता है ?
➡️ बारां
Q. संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला अग्रणी है ?
➡️ झालावाड़
Q. गन्ना उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौन सा जिला प्रमुख है ?
➡️ बूँदी
Q. राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल में बोई जाने वाली फसल है ?
➡️ बाजरा
Q. राजस्थान में अफीम उत्पादक क्षेत्र कौन से हैं ?
➡️ चित्तौड़गढ़, झालावाड़ ,बारां
Q. राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र स्थित है ?
➡️ तबीजी (अजमेर )
Q. राजस्थान में ईसबगोल की खेती के लिए जाना जाता है ?
➡️ जालौर
Q. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है ?
➡️ गंगानगर
Q. राजस्थान की मुख्य फसल है –
➡️ बाजरा
Q. राजस्थान में व्यापक मात्रा में किन्नू कहां पैदा किया जाता है ?
➡️ श्रीगंगानगर
Q. राजस्थान में ‘खस’ का सर्वाधिक उत्पादन किस मेखला से होता है ?
➡️ सवाई माधोपुर- भरतपुर -टोंक
Q. राजस्थान की प्रमुख नकदी फसल है ?
➡️ कपास
Q. राजस्थान में केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केंद्र(1959) कहां स्थित है ?
➡️ काजरी (जोधपुर )
Q. राज्य में कुंओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?
➡️ पूर्वी
Q. राजस्थान उत्पादन में देश में प्रथम है –
➡️ सरसों
Q. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
➡️ सेवर (भरतपुर )
Q. सरसों उत्पादन में राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम स्थान पर है ?
➡️ श्रीगंगानगर
Q. होहोबा क्या है –
➡️ पौधा (पीला सोना भी कहा जाता है )
Q. बायोडीजल के लिए किस पौधे की खेती की जा रही है ?
➡️ जटो़फा (रतनजोत )
राजस्थान कृषि जीके प्रशन
Q. राजस्थान के कौन से कृषि जलवायु खंड में सोयाबीन की खेती महत्वपूर्ण स्थान रखती है ?
➡️ आर्द्र दक्षिणी पूर्वी मैदान खंड
Q. राजस्थान में कौन सी मुख्य वन उपज नहीं मानी जाती है ?
➡️ बाँस
Q. किस खुशबूदार उपज के उत्पादन के लिए नागौर प्रसिद्ध है ?
➡️ मैथी
Q. राज्य के किस जिले को ‘अन्न का कटोरा’ कहते हैं ?
➡️ श्रीगंगानगर
Q. संतरे की खेती के लिए ‘राजस्थान का नागपुर’ किसे कहा जाता है ?
➡️ झालावाड़
Q. मूँगफली उत्पादन के लिए ‘राजस्थान का राजकोट’ किसे कहा जाता है ?
➡️ लूणकरणसर
Q. राज्य में अमेरिकन कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ?
➡️ श्रीगंगानगर
Q. किस फसल को ‘सफेद सोना ‘ भी कहा जाता है ?
➡️ कपास
Q. भारत में हरित क्रांति एम.एस. स्वामीनाथन के प्रयासों से कब प्रारंभ हुई ?
➡️ 1966-67
Q. टसर (कृत्रिम रेशम )विकास कार्यक्रम 1986 में किन जिलों में प्रारंभ किया ?
➡️ उदयपुर ,कोटा तथा बांसवाड़ा
Q. राजस्थान का भारत में जीरा उत्पादन में कौन सा स्थान है ?
➡️ प्रथम
Q. जीरे की सबसे बडी़ मंडी राजस्थान में कहां है ?
➡️ जोधपुर
Q. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है ?
➡️ खेतों में जिप्सम का उपयोग
Q. गेहूं में पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग है ?
➡️ काल किट्टू और स्मट
Q. राज्य में सर्वाधिक फल किस जिले में उत्पादन होते हैं ?
➡️ श्रीगंगानगर
Q. राजस्थान में लाल मिर्च कहां की प्रसिद्ध है ?
➡️ मथानिया (जोधपुर )
Q. किस फसल को ‘काला सोना’ भी कहा जाता है ?
➡️ अफीम
Q. बेर तथा खजूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
➡️ बीकानेर
Q. राजस्थान में केंद्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
➡️ दुर्गापुरा (जयपुर )
Q. राजस्थान में केंद्रीय कृषि फार्म कहां स्थित है ?
➡️ सूरतगढ़ (श्री गंगानगर )
Q. राजस्थान में जापानी मशरूम (शिताके) कहां उत्पादन होता है ?
➡️ उदयपुर
Q. राज्य में सर्वाधिक हल्दी उत्पादन कहां होता है ?
➡️ झाडो़ल (उदयपुर )
Q. राजस्थान में पहली प्याज मंडी कहां लगाई गई थी ?
➡️ अलवर
Q. किस फसल में ‘ग्रीन ईयर’ रोग लगता है ?
➡️ बाजरे में
Q. सर्वप्रथम 1964 में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना किस जिले में की गई ?
➡️ उदयपुर
Q. राजस्थान की झूमिंग कृषि (वालरा) राजस्थान के किस प्रदेश में की जाती है ?
➡️ दक्षिण पूर्वी
Q. राज्य की लोकप्रिय दाल कौन सी है ?
➡️ मूँग
Q. राजस्थान में सर्वाधिक सूरजमुखी कहां होती है ?
➡️ गंगानगर